Mom To be Kiara advani wants kareena kapoor khan these qualities in her daughter.

फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबर जब से सामने आई है, तभी से उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के तमाम फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर भी कियारा और सिद्धार्थ के जल्द पैरेंट बनने को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. अब जब बॉलीवुड का ये मशहूर कपल अपनी जिंदगी के अगले फेज में एंट्री करने जा रहा है, तब तमाम लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. इन सब के बीच अब कियारा का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों के बारे में बात करती दिख रही हैं.

कियारा का जो वीडियो सामने आया है, वो फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान का है. साल 2019 में आई इस फिल्म में कियारा के साथ दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आए थे. उस वक्त फिल्म की स्टारकास्ट ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें कियारा ने बच्चों को लेकर अपने दिल की बात कही थी.

जब कियारा से सवाल किया गया था कि अगर उन्हें जुड़वा बच्चे हुए तो वो क्या पसंद करेंगी, दो लड़के, दो लड़कियां या फिर एक लड़की और एक लड़का? इस सवाल पर कियारा ने कहा था, “मैं बस चाहूंगी कि भगवान मुझे दो सेहतमंद बच्चे दे.” जब करीना ने उनकी टांग खींचते हुए उनसे सवाल का जवाब देने को कहा तो कियारा ने कहा था कि उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और अगर एक बेटी और एक बेटा हो जाए तो.

करीना की कौन सी क्वालिटी बेटी में चाहिए?

जब इंटरव्यू के दौरान कियारा से सवाल हुआ कि वो अपनी बेटी में करीना कपूर खान की कौन सी क्वालिटीज चाहती हैं? इस कियारा ने कहा था, “उनका आत्मविश्वास, उनका एक्सप्रेशन और उनका औरा. उनकी हर क्वालिटी. वो परफेक्ट हैं.”

कियारा-सिद्धार्थ ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

हाल ही में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रेग्नेंसी की खबर दुनियावालों के साथ शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “हमारी जिंदगी का सबसे महान तोहफा, आने वाला है.” हालांकि डिलिवरी कब होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

Leave a Comment