Rajesh khanna did not wanted to do haathi mere saathi later become highest grossing movie.

राजेश खन्ना ने अपने करियर में ‘स्वर्ग’, ‘दाग’, ‘अमर प्रेम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लोग उन्हें पर्दे पर देखना काफी पसंद करते थे. यही वजह है कि उन्हें भारत का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी बेहतरीन फिल्मों एक नाम ‘हाथी मेरे साथी’ का भी है, जो आज से 54 साल पहले साल 1971 में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ तनुजा दिखी थीं. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. यही वजह है कि कमाई के मामले में ये उस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. हालांकि, राजेश खन्ना इस फिल्म में काम करना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने ये फिल्म मजबूरी में की थी.

जावेद अख्तर ने किया था खुलासा

गीतकार और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बताया था. राजेश खन्ना ‘हाथी मेरे साथी’ में काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर से पैसे ले लिए थे और वो पैसे उन्होंने खर्च कर दिए थे. दरअसल, राजेश खन्ना मुंबई के कार्टर रोड पर अपना घर खरीद रहे थे. और वो पैसे उन्होंने घर के लिए ही खर्च कर दिए थे.

ऐसे में अगर राजेश खन्ना फिल्म नहीं करते तो उन्हें प्रोड्यूसर के पैसे वापस करने पड़ते, इसलिए उन्होंने मजबूरी में इस फिल्म में काम किया था. जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई हुई थी. सैकनिल्क की मानें तो ‘हाथी मेरे साथी’ का बजट 1 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी बजट से 6.8 करोड़ रुपये ज्यादा.

‘हाथी मेरे साथी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म

‘हाथी मेरे साथी’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी देख रकते हैं. एम ए थिरुमुघम ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में राजेश खन्ना और तनुजा के अलावा सुजीत कुमार, केएन सिंह, मदन पुरी जैसे सितारे भी नजर आए थे.

Leave a Comment