Varun dhawan reunited with david dhawan for fourth film collaboration sreeleela debut.

वरुण धवन ने बॉलीवुड में अपना काफी सक्सेसफुल करियर बना लिया है, उनका फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. हाल ही में एक्टर अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. अभी वरुण फिल्म के एक्सटेंडेड शेड्यूल पर काम कर रहे थे. इस फिल्म के बाद ही एक्टर अपने पिता डेविड धवन के साथ एक बार फिर एक रोमांटिक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने वाले हैं. हालांकि, अभी तक फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं किया गया है.

साल 1997 में ‘बॉर्डर’ फिल्म आई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब जे पी दत्ता उसके सीक्वल पार्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स शामिल हैं. फिल्म में शामिल एक्टर वरुण धवन की बात करें, तो वो अब इस फिल्म के अगले शेड्यूल को फिल्माने की तैयारी में लगे हुए हैं, जो कि उत्तराखंड में शूट होगी. इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वरुण साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं.

चौथी बार साथ काम करने वाले हैं

डेविड धवन की डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म वरुण धवन के साथ उनकी चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने ‘मैं तेरा हीरो’ (2014), ‘जुड़वा 2’ (2017) और ‘कुली नंबर 1’ (2020) में साथ काम किया है. उनकी चौथी अपकमिंग फिल्म के जरिए श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और मनीष पॉल भी शामिल हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, गोवा के साथ ही साथ विदेश में भी होगी, जिसमें लंदन और यूके जैसी जगहें शामिल हैं.

इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग

फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि टीम लंदन में एक बड़े लेवल पर शूट करने वाली हैं, जिसमें कई फेमस जगहें शामिल होंगी. इतना ही नहीं इन्हीं जगहों पर फिल्म में होने वाला एक डांस नंबर भी शूट किया जाएगा. हालांकि, डेविड धवन की फिल्मों की बात की जाए, तो उसमें अक्सर रोमांस, कॉमेडी के साथ-साथ इंटरनेशनल जगहों की खूबसूरत भी देखने को मिलती है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल मई से शुरू की जा सकती है.

Leave a Comment